ब्रेकिंग
हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ... 2025 में घर बैठे बनाएं अपना E Shram Card, पाएं ₹3000 पेंशन और लाखों के फायदे! जानें पूरी प्रक्रिया MP Board 10वीं-12वीं वालों के लिए सुनहरा मौका फेल या कम नंबर? अब दोबारा परीक्षा दें! MP Board Second... पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार...

बेवजह घूमने वाले को मारी थी लात, अब कोरोना मरीज को लेने गए तो खुद पिट गए तहसीलदार

तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह व पटवारी प्रदीप चौहान कोरोना संक्रमित मरीज को लेने उसके गांव पहुंचे थे। तभी तहसीलदार और पटवारी को मरीज व उसके बेटे ने चांटे- मुक्के मारे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।

मकड़ाई समाचार देपालपुर। देपालपुर के खजराया गांव में रहने वाले एक शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर देपालपुर तहसीलदार और पटवारी जी जमकर धुनाई की। दरअसल शख्स कोरोना से संक्रमित था और तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह व पटवारी प्रदीप चौहान उसे लेने उसके गांव पहुंचे थे। तभी तहसीलदार और पटवारी को मरीज व उसके बेटे ने चांटे- मुक्के मारे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।
दरअसल बुधवार की शाम को तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह और पटवारी प्रदीप चौहान एक टीम लेकर खजराया गांव पहुंचे। वे 52 वर्षीय गब्बू को कोविड सेंटर में भर्ती करने के लिए गए थे। गब्बू पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमित था। तहसीलदार को देख गब्बू भागने लगा। टीम ने उए रोकने की कोशिश की। लेकिन तभी उसका 25 वर्षीय बेटा अर्जुन आया और तहसीलदार पर चांटे- मुक्के बरसाने लगा।
पुलिस को प्राप्त शिकायत के अनुसार घटना का विवरण इस प्रकार है- कोरोना पाॅजिटिव मरीज गब्बू पिता भगवान (52) को कोविड सेंटर में भर्ती करवाने के लिए बुधवार शाम को तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह, पटवारी प्रदीप चौहान टीम के साथ लेने पहुंचे थे। गब्बू तीन दिन पहले पाॅजिटिव आया था। टीम ने उसे चलने के लिए कहा तो गब्बू पहले तो ठीक होेने की बात कहने लगा और जब कहा कि तीन दिन में तुम ठीक कैसे हो गए तो वह भागने लगा। उसे रोका तो पीछे से उसका बेटा अर्जुन (25) आया और तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह पर मुक्के-चांटे मारना शुरू कर दिए।

पटवारी प्रदीप चौहान ने बचाने का प्रयास किया तो गब्बू भी दौड़कर आया दोनों ने तहसीलदार-पटवारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके चेहरे व सिर में लगी तो गिरने से पटवारी के हाथ में चोट आई है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। TI मीना कर्नावत ने बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 294, 506 व महामारी एक्ट में भी प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने टीम भेजी है। SDM रवि कुमार सिंह व तहसीलदार सिंह ने बताया आरोपियों पर FIR करवाई है।

- Install Android App -

तहसीलदार ने अपशब्द कहे, रोका तो पापा को चांटा मार दिया

आरोपी अर्जुन के भाई नंदबिहारी चौहान ने बताया कि पापा व भाभी कविता तीन-चार दिन पहले पाॅजिटिव आए थे। बुधवार को देपालपुर में निजी अस्पताल में जांच करवाई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। यही रिपोर्ट मोबाइल में दिखा रहे थे तो ​​​​​​ तहसीलदार ने अपशब्द कहें, रोका तो पापा को चांटा मार दिया। फिर विवाद बढ़ता गया। बताया कि तहसीलदार पूरे इलाके में पुलिस टीम को साथ लेकर घूमते हैं और लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।
तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह का कुछ दिन पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वे एक शख्स को लाट मारते दिखाई दे रहे थे। वायरल वीडियो में तहसीलदार कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों का ढोल के साथ जुलूस निकाल रहे हैं। इस दौरान तहसीलदार ने आरोपियों को मेंढक बनकर चलने को कहा।
एक आदमी इस तरीके से नहीं चल पा रहा था, तो तहसीलदार ने पीछे से आकर उसे लात मारी है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मनावाधिकार आयोन ने इस पर संज्ञान लिया था। बजरंग बहादुर अपने बर्थडे केक को लेकर भी चर्चा में थे। दिसबंर 2017 में उन्होंने तलवार से केक काटा था और युवक ने हवा में पिस्टल से फायरिंग की थी।

रिपोर्ट सचिन शर्मा देपालपुर