ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

बेवफाई से परेशान टीआई ने की पत्नी की हत्या, फिर कर ली खुदकुशी

मकड़ाई समाचार रीवा। रीवा के पनवार थाना प्रभारी हीरा सिंह की पत्नी की हत्या के बाद मृत टीआई की डायरी में सुसाइड नोट मिलने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में टीआई का सुसाइड नोट शहडोल पुलिस के हाथ लगा है। इसमें पत्नी के लव ट्राएंगल की बात सामने आई है। डायरी के एक पन्ने पर हीरा ने लिखा है- मैं उससे प्यार करता हूं, इसलिए जान ले रहा हूं और दे भी रहा हूं। पत्नी के गलत चाल चलन होने की वजह से टीआई ने इतना बड़ा कदम उठाया था।

- Install Android App -

टीआई ने अपने आखरी पलो में लिखे हुए सुसाइड नोट में गांव के दो लड़कों का जिक्र है। दोनों थाना प्रभारी की पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे थे।टीआई ने लिखा है कि दोनों लड़कों ने उनकी पत्नी और परिवार को बर्बाद कर दिया है। दोनों मेरी पत्नी से रुपए भी ऐंठते रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, उनकी पत्नी का चाल चलन सही नही था।गांव के दो लड़कों की वजह से टीआई और पत्नी के बीच तनाव था।पत्नी की बेवफाई के बारे में जब पूरी बातें सब इंस्पेक्टर हीरा सिंह को पता चली तो उन्होंने पत्नी को समझा कर सही तरह से रहने की बात कही थी, लेकिन इसी बात को लेकर पत्नी चार-पांच दिन से बात नहीं कर रही थी।वह अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करते थे।

बताया जा रहा है कि टीआई ने मकान मालिक के नम्बर पर काल करके बच्चों से बात भी की थी।उन्होनें पत्नी को बहुत समझाया लेकिन वह नही मानी ।इसके बाद उन्होंने पत्नी को शूट करके खुद भी जान देदी।वही शहडोल पुलिस उन दोनों लड़को की गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है।