ब्रेकिंग
हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ...

बेशर्म दोस्तो की शर्मनाक हरकत, छात्र को बंधक बनाकर की मारपीट सिर पर की पेशाब ,घिनौनी हरकत करने वाले युवकों पर मामूली धाराओं में FIR दर्ज

मेरठ थाना मेडिकल क्षेत्र में दीपावली के त्यौहार पर एक युवक का अपहरण कर उसके दोस्तो ने शर्मनाक हरकत की। युवक के ऊपर पेशाब कर दी। घटना का विडियो भी वायरल हुआ है। जिसमे एक युवक के सिर के ऊपर अपहरण कर्ता पेशाब कर रहे है। पीड़ित युवक गिड़गिड़ा रहा है। यह विडियो मेरठ जिले का बताया जा रहा है। जैसे तैसे पीड़ित युवक उनके चंगुल से छूटकर भागा। और फिर परिजनो को आप बीती सुनाई। परिजनो ने अपहरण कर्ता युवकों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की। जब विडियो वायरल हुआ। और मामले ने तुल पकड़ा तब कही जाकर रिपोर्ट लिखी गई। लेकिन वो भी मामूली धाराओं में।

मामला थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन का है. यहां का रहने वाला 12वीं क्लास का छात्र अपनी मौसी के यहां मिठाई देने गया था। आरोप है कि रास्ते में कुछ युवकों ने उसको अपहरण कर बंधक बना लिया। इसके बाद जागृति विहार के सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों का जब मन नहीं भरा, तो उन लोगों ने छात्र के चेहरे पर पेशाब कर दिया।

परिजनों को छात्र ने बताई पूरी घटना

- Install Android App -

छात्र के गायब होने पर उसके परिजन पूरी रात उसको ढूंढते रहे. मगर, वह नहीं मिला. सुबह जैसे-तैसे छात्र अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बताई. परिवार का आरोप है कि वह पुलिस के पास गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 16 नवंबर को दोबारा पुलिस के अधिकारियों से मिले। तब एफआईआर दर्ज की।

परिजनों का आरोप है की हल्की धाराओं में FIR दर्ज की ।

परिजनों का कहना है कि छात्र का अपहरण किया गया था. मगर, उसमें अपहरण की धाराएं नहीं लगाई गई है। उनको नहीं पता कि आखिर उनके बेटे के साथ ऐसा इन लड़कों ने क्यों किया है. परिजनों का कहना है कि छात्र अभी भी सदमे में है और किसी से नहीं मिल रहा है. वहीं, मामले में मेरठ पुलिस ने अवी शर्मा , आशीष मलिक, राजन और मोहित ठाकुर के खिलाफ नामजद और तीन अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है।