सुनील पटल्या बेड़िया । नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़िया में पिछले दो दिनों से कोविड- 19 की वैक्सीन नही आई । जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।रोजाना सुबह टिकाकरण के लिए युवा अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं । इस अस्पताल क्षेत्र के आप पास करीब 50 गाँव लगे हुए हैं । वर्तमान में अभी कई व्यपारी व दुकानों पर काम करने वाले युवाओं का टिकाकरण भी नही हो पाया है l
शनिवार भी टिकाकरण नही होगा अगले दिन रविवार शासकीय छुट्टी रहती है । अब सोमवार को कोई भी अधिकारी कर्मचारी नही बता रहे हैं कि वैक्सीन आएगी या नही । पांच दिन बाद वैक्सीन आती है तो युवाओ की भीड़ जुटेगी व लंबी कतारों में लगना पड़ेगा । अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार शाम तक वैक्सीन नही आई । जिसके कारण शनिवार को टिकाकरण नही हो पायेगा । ग्रामीणों की मांग है कि नगर में जल्द से जल्द टिकाकरण हो ताकि कोरोना महामारी पर पूरी तरह से काबू पा सके ।