बेड़िया में दो महीने से आधार कार्ड केंद्र बंद होने से लोग हो रहे परेशान, अधिकारी व जनप्रतिनिधि नही दे रहे ध्यान
सुनील पटल्या बेड़िया। आज भारत में आधार कार्ड को सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। इसका उपयोग सबसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट के रूप में किया जाता है। आधार कार्ड अब वह दस्तावेज बन गया है, जिसके बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता। बेड़िया नगर में आधार केंद्र बंद होने से लोगो को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहां एसबीआई बैंक में आधार केंद्र चल रहा था। लेकिन पिछले दो महीने से वहाँ भी आधार नही बन रहे हैं। जिसके कारण लोगो को पड़ी परेशानिया उठाना पड़ रही है। बेड़िया के आस पास करीब 50 से 60 ग्रामीण क्षेत्र लगा हुआ है। उनके बावजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नही दे रहे हैं। ग्रामीण कमल बिरला, मर्दाना के नरसिंग वर्मा व धरम बिर्ला ने बताया कि बच्चों के आधार बनाना और अपडेट करवाने के लिए बेड़िया में ही एक मात्र आधार केंद्र था लेकिन वहां भी बंद होने से 17 किमी दूर सनावद व बडवाह जाना पड़ रहा है। एसबीआई आधार संचालक संजय बिरला ने बताया कि आधार केंद्र तो चालू है पर बैंक में वैरिफायर के लिए अधिकारी नही होने से आधार नही बन पा रहे हैं। लोग रोजाना आधार केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं । लेकिन आधार केंद्र चालू नही होने से मायूस मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि बेड़िया में जल्द आधार केंद्र शुरू किया जाए ताकि लोगो को होने वाली परेशानीयो से छुटकारा मिल सके।