ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 26 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: नगर परिषद टिमरनी की बैठक में 79 करोड़ से अधिक का आम बजट हुआ पारित सांसद दुर्गादास उइके के पूर्व प्रतिनिधि की महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी से बवाल, नेता प्रतिपक्ष ... अवधी बोली के प्रचार प्रसार में जुटे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री महाराज खेत में बने टप्पर में लगी भीषण आग,घर मे रखा गेहू, चना सहीत घर का सामान जलकर हुआ खाक Ladli Behna Yojana 23th Kist: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार खत्म! कब आएगी आपके खाते में?... हरदा: विश्व क्षय दिवस पर टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच सचिव हुए सम्मानित Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: लोकेश पटेल जामली की बैलजोड़ी ने जीता पहला इनाम 51 हजार और अभिषेक बाता लोरास की बेलजोडी ने दूसर... छात्रा से दोस्त ने किया दुष्कर्म: अपने 2 दोस्तो को भी गंदे काम मे शामिल: नाबलिक छात्रा ने मां के साथ...

बेड़िया में भाजपा कार्यालय का किया उद्घाटन, कांग्रेस का होगा आज

सुनील पटल्या बेड़िया। भाजपा ने खण्डवा लोकसभा उपचुनाव के लिए बेड़िया में कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने किया। वही कांग्रेस कार्यालय का आज उटघटन होगा। श्री देवड़ा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की जितनी भी योजना है चाहे केन्द्र की हो या राज्य की वह जन कल्याण के लिए होती है। उन्होंने कहा कि केवल हमारी योजना जनता को बताना है जैसे उज्जवला योजना, किसान श्रध्दा निधी, कीसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का योजनाओं बखान किया। इस योजनाओं के सहारे हमे हर बुथ पर चुनाव जीतकर श्रध्देय सांसद स्वर्गीय नंदु भैय्या को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । कार्यक्रम का शुभारंभ विजय सकल्प अभियान के तहत भाजपा का ध्वज फहराकर कीया गया । उक्त जानकारी कार्यकाल मीडिया प्रभारी राजेंद्र नामदेव द्वारा दी गई। पुर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलकी, ज्योति योवतीकर, बंशीलाल चौधरी, रामचरण कुशवाह व जितेन्द्र सुराणा ने भी संबोधित किया। इस दौरान बेड़िया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह चौहान, महाहामंत्री पंकज बिरला, कार्यालय प्रभारी गोविंद बिरला, कुसुम बिर्ला सहित ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।