सुनील पटल्या बेड़िया। भाजपा ने खण्डवा लोकसभा उपचुनाव के लिए बेड़िया में कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने किया। वही कांग्रेस कार्यालय का आज उटघटन होगा। श्री देवड़ा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की जितनी भी योजना है चाहे केन्द्र की हो या राज्य की वह जन कल्याण के लिए होती है। उन्होंने कहा कि केवल हमारी योजना जनता को बताना है जैसे उज्जवला योजना, किसान श्रध्दा निधी, कीसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का योजनाओं बखान किया। इस योजनाओं के सहारे हमे हर बुथ पर चुनाव जीतकर श्रध्देय सांसद स्वर्गीय नंदु भैय्या को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । कार्यक्रम का शुभारंभ विजय सकल्प अभियान के तहत भाजपा का ध्वज फहराकर कीया गया । उक्त जानकारी कार्यकाल मीडिया प्रभारी राजेंद्र नामदेव द्वारा दी गई। पुर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलकी, ज्योति योवतीकर, बंशीलाल चौधरी, रामचरण कुशवाह व जितेन्द्र सुराणा ने भी संबोधित किया। इस दौरान बेड़िया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह चौहान, महाहामंत्री पंकज बिरला, कार्यालय प्रभारी गोविंद बिरला, कुसुम बिर्ला सहित ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ब्रेकिंग