सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। मध्य प्रदेश में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की गई। इसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेड़िया में सरपंच चंद्रपालसिंह सोहनेर द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पिलाकर शुभारंभ किया गया। मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरविंद कुशवाह ने बताया कि स्वास्थ्यकार्मिकों द्वारा रविवार को पोलियो खुराक पीने से छूट गये बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाने की जिम्मेदारी दी गई है। अभियान के तहत प्रथम दिवस रविवार को 36 ग्रामो के 50 बूथ पर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई गई। तथा किसी कारणवश दवा पीने से वंचित बच्चों को अगले 2 दिवस घर-घर जाकर टीमों के द्वारा दवाई पिलाई जाएगी। इस दौरान उपसरपंच बेनीराम भाईडिया, दिलीप पटेल, जनपद सदस्य प्रदीप सेन, नरेन्द्र गावशिन्दे, राजेन्द्र नामदेव, भोलेराम कैथवास, हर्ष दीप नामदेव, एएनएम अंजली दराडे, अजित खान, ज्योति बिर्ला आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
ब्रेकिंग