कावड़ियों का जगह – जगह हुआ स्वागत
सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। पवित्र सावन महीने की शुरुआत होते ही चारों तरफ शिव भक्ति की धूम दिखाई दे रही है। शिव भक्त जगह-जगह से कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं और पवित्र नदियों का जल भर कर प्रसिद्ध शिवालयों में जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को सिद्धि विनायक कावड़ यात्रा चांदनी चौक मित्र मंडल बेड़िया व सालाखेड़ी से मनोकामनेश्वर कावड़ यात्रा गौ भक्त अनिल मालाकार के सानिध्य में शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा निकाली है । बेड़िया से करीब 35 किमी व सालाखेड़ी से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करके भगवान ओंकारेश्वर व भगवान ममलेश्वर के दरबार मे पहुँचकर पवित्र जल से अभिषेक किया गया। दोनो कावड़ यात्राओं का ग्राम के साथ जगह – जगह स्वागत किया गया। वही बेड़िया, चितावद, सताजना व सनावद में भोले भक्तों को जलपान के साथ स्वल्पाहार कराया गया। यात्रा में भोले भक्त डीजे पर नाचते हुए भोले संभु भोले नाथ के जय कारे लगाते हुए चल रहे थे। पहली बार निकली कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओ द्वारा बड़े उत्साह के साथ कावड़ यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में विधायक सचिन बिरला द्वारा भी कावड़ियों का स्वागत किया गया। बेड़िया के 70 व सालाखेड़ी के 300 भोले भक्त कावड़ यात्रा में शामिल थे।