बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से नागरिक हो रहे परेशान, किसान कांग्रेस ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। किसान कांग्रेस इकाई द्वारा एक ज्ञापन जिला कलेक्टर होशंगाबाद के नाम अनुविभागीय अधिकारी डी एन सिंह को सौंपा गया किसान कांग्रेस ने मांग की बैंकों को पार्किंग व्यवस्था करने के लिए निर्देशित करने की मांग करते हुए किसान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष स्वदेश शर्मा ने बताया की होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील मैं संचालित हो रही दर्जनों निजी एवं शासकीय बैंकों के द्वारा कोई सुविधा देने के नाम पर हजारो रुपयों के खाते खोले जाते है। पर सुविधा के नाम पर कोई व्यवस्था ग्राहकों को नहीं दी जा रही है। किसी भी बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते आए दिन आम जनों एवं वृद्ध जनों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही बैंक के कर्मचारियों के द्वारा आवागमन के लिए बनाये गए फुटपाथ पर अपने वाहन खड़े कर दिए जाते है। वहीं सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होती है एवं आए दिन दुर्घटना होती रहती है तत्काल सभी शासकीय एवं निजी बैंकों को पार्किंग व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया जाए किसान कांग्रेस उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी इस अवसर पर कार्यक्रम में किसान कांग्रेस नगर अध्यक्ष -स्वदेश शर्मा किसान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश बैरागी किसान कांग्रेस जिला सचिव सावन यादव आईटी सेल पूर्व अध्यक्ष- निलेश असवारेनेता युवा कांग्रेस- आशुतोष रघुवंशी , पूर्व कांग्रेस कमेटी जिला सचिव प्रशांत गोस्वामी ,रामबाबू बैरागीसत्यम यादव ,संतोष कीरकन्हैया सुनानिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।