के के यदुवंशी सिवनी मालवा। ट्रेन से टकराने से एक महिला गंभीर घायल हो गई जानकारी अनुसार कोटरा गांव की एक महिला मनीषा बकोरिया उम्र 40 वर्ष रविवार शाम 5:30 को पंगडाल रेलवे गेट के पास ट्रेन से टकरा गई गंभीर हालत में हंड्रेड डायल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां ड्यूटी चिकित्सक डॉ ऋषि साहू ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया डॉक्टर ऋषि साहू ने बताया कि महिला को हाथ और सिर में गंभीर चोट के कारण जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
ब्रेकिंग