सुनील जैन
मकड़ाई समाचार नेमावर;
देवास जिले के नेमावर थाना क्षेत्र के भाजपा नेता राजकुमार पटेल गुर्जर पर अज्ञात लोगों द्वारा प्राणघातक हमले का मामला सामने आया है। भाजपा नेता श्री पटेल को हरदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है बताया जाता है कि बीती रात को भाजपा नेता अपनी कार से वापस अपने गांव सबासडी लौट रहे थे उसी दौरान
सबासिडी दुलवा फाटे के पास रास्ते में घात लगाकर बैठे कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी के कांच फोड़ दिए । ओर राजकुमार पटेल के ऊपर जानलेवा हमला कर मारपीट की और भाग गए। घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी घटनास्थल पहुचे। घायल अवस्था में पटेल को 100 डायल की मदद से नेमावर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हरदा रिफर किया गया है घटना की जानकारी मिलते ही परिजन एवं बड़ी संख्या में उनके समर्थक नेमावर थाने पहुंचे और देर रात को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमला धारा 307, 323,324,427 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है पुलिस का कहना है कि पटेल अभी बेहोशी की हालत में है इसलिए हमलावरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उनके बयान के आधार पुलिस नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लेगे।