ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

बढ़ते संक्रमण से सिनेमाघरों के द्वार पर फिर लगा ताला

मकड़ाई सामाचार ग्वालियर। कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से शहर में बढ़ रही है। इस वजह से सिनेमाघर, रेस्टोरेंट और स्वीमिंग पूल बंद होने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में मूवी लवर्स का रविवार को लेकर बनाया गया प्लान खराब हो गया है। नवीन आदेश के अनुसार उन शहरों के सिनेमाघरों के दरवाजे पर फिर से ताले लगने वाले हैं, जहां बीस से अधिक कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। फन सिनेमा के यूनिट हैड रवि श्रीवास्तव ने बताया कि लाकडाउन के बाद अनलाक सेशन में सिनेमाघर 15 अक्टूबर से 50 फीसदी दर्शक क्षमता रखने के निर्णय के साथ खोले गए थे। हर दर्शक के लिए कोविड-19 के नियम अनिवार्य कर दिए गए। नई व्यवस्था के बाद कोरोना काल में हुए घाटे की भरपाई अनलाक सेशन में नहीं हो सकी। फिर से बंद के आदेश होने पर आगे का सफर और भी मुश्किल होगा। फिलहाल गाडजिला वर्सेस कांग, रूही, साइना और मुंबई सागा फिल्म का संचालन किया जा रहा है। इसमें भी सिर्फ आठ से दस प्रतिशत दर्शक ही आ रहे हैं।