ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

भंवरकुआ पुलिस ने डकैती की साजिश करते 5 बदमाशो को पकड़ा

इंदौर। अपराधियों के हौसले बहुत बुलंद हो रहे है। ये जहां 3 – 4 हो जाते है तो एक गिरोह बनाकर बड़ी घटनाओ को अंजाम देते है।ऐसा ही एक मामला पुलिस की सक्रियता के चलते निष्फल हो गया। नगर के भंवरकुआं पुलिस ने डकैती की साजिश करने वाले पांच बदमाशों को पकड़ा है। आरोपितों के पास से घातक हथियार भी जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरटीओ रोड आरके पेट्रोल पंप के पास खाली मैदान पर कुछ बदमाश बड़ी वारदात करने की फिराक में हैं। मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि आरोपित हथियार लेकर डकैती डालने की साजिश रच रहे हैं।यह लोग इतने खतरनाक है कि अगर कोई डकेती में रुकावट डालने वाले पर चाकू व तलवार मारने से भी नही चूकते है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की और मौके से रोहित पुत्र रघु भालसे निवासी मालवीय नगर,तरुण पुत्र धीरज शिंदे निवासी कुंदन नगर, रोहित पुत्र राजनाथ चौकसे निवासी अजीत नगर, कान्हा और आकाश राठौर निवासी ब्रह्मपुरी और नवल सेटोला निवासी खजराना को पकड़ा है।इनके कब्जे से छुरा, तलवार, टॉमी, दो मोटरसाइकिल, शराब की खाली बोतलें भी जब्त हुई है। आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई। साथ ही पुलिस उनका पुराना अपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।