मकड़ाई एक्सप्रेस इंदौर |अक्षय तृतीया भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार जानापाव पहुंच रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री 2018 विधानसभा चुनाव के पहले जानापाव पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने साढ़े सात नदियों के उद्गम में ढूंढकर नदियों का उद्धार करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही नर्मदा जल भी लाने की घोषणा की थी। इस बार फिर मुख्मयंत्री परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम के लिए जानापाव पहुंचेंगे जिसमें नर्मदा परियोजना की बड़ी घोषणा करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। राजपुरा कुटी पंचायत से लेकर जानापाव मंदिर तक रास्तों को सजाया गया है। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और विधायक रमेश मेंदोला कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं।मुख्यमंत्री राजपुरा कुटी ग्राम पंचायत के पास हासलपुर रोड पर तैयार किए गए हैलीपेड पर उतरेंगे। वहां से राजपुरा कुटी पंचायत पहुंचकर लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां 20 मिनट रुककर राखी बंधवाएंगे। इसके बाद सीएम अपने काफिले के साथ जानापाव कुटी पहुंचेंगे। जहां साढ़े सात नदियों के उद्गम कुंड पर पूजन करेंगे।
ब्रेकिंग