ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

भगोरिया में आदिवासीयों के साथ भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता खूब थिरके, पहली बार बेड़िया में भगोरिया पर इतनी भीड़ उमड़ी

सुनील पटल्या बेड़िया। आदिवासी पारंपरिक नृत्य के साथ लोक पर्व भगोरिया बेड़िया में पूरे जोर-शोर से उल्लास के साथ मनाया गया। भगोरिया हाट में बड़ी संख्या में हर वर्ग एवं आयु के लोग अपने गांव एवं फलिया से बेड़िया आते दिखे। राजनीतिक पार्टी ने भगोरिया पर्व में हिस्सा लिया। वहीं कई युवक अपनी पारंपरिक वेश भूषा में सज – संवरकर नृत्य करते वह झूले चकरी का खूब लुफ्त उठाया। ग्राम पंचायत द्वारा पानी और टेन्ट व साउंड की व्यवस्था गई थी। जिसमे कांग्रेस नेता नरेंद्र पटेल, रामु सेठ, इंदर बिरला, शोभाग पटेल, कड़वा मण्डलोई, कय्यूम खान, प्रेम पटेल, प्रदीप सेन, झवर पटेल व भाजपा के पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, सुरेश सोलंकी, कुसुम बिरला, प्रेमलाल भटाणया, बेनीराम पटल्या, दशरथ नेता, आदि द्वारा आदिवासी युवकों के साथ खूब थिरके।

- Install Android App -

पिछले दो वर्ष कोरोना के कारण भगोरिया हाट नही लग पाया था। रविवार को बड़ी संख्या में आदिवासी व आस पास के ग्रामीण भगोरिया में शामिल हुए। पहली बार भगोरिया में इतनी भीड़ नजर आई। थाना प्रभारी सौरभ बाथम द्वारा यातायात व्यवस्था के लिए करीब 40 जवानों की ड्यूटी लगाई गई। भगोरिया पर्व को लेकर बाय पास की व्यवस्था की गई। वही नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल द्वारा भगोरिया हाट बाजार का जायजा लिया गया। इस दौरान सचिव रामचंद्र बिरला, जयस संगठन के किशन डुडवे, लखन आरवे, अर्जुन कनासे, कदरसिंग मोरे, जोगेन पटेल, महेश बरमे, सुरेश आरवे, शिव बड़ोले, शोभाराम असके, गिलदार कनासे  आदि उपस्थित थे।