ब्रेकिंग
भोपाल: शौर्य चक्र"से सम्मानित वीर सपूत के परिजनों को "मुख्यमंत्री यादव ने सौंपी एक करोड़ की सम्मान र... टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर...

भगोरिया में आदिवासीयों के साथ भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता खूब थिरके, पहली बार बेड़िया में भगोरिया पर इतनी भीड़ उमड़ी

सुनील पटल्या बेड़िया। आदिवासी पारंपरिक नृत्य के साथ लोक पर्व भगोरिया बेड़िया में पूरे जोर-शोर से उल्लास के साथ मनाया गया। भगोरिया हाट में बड़ी संख्या में हर वर्ग एवं आयु के लोग अपने गांव एवं फलिया से बेड़िया आते दिखे। राजनीतिक पार्टी ने भगोरिया पर्व में हिस्सा लिया। वहीं कई युवक अपनी पारंपरिक वेश भूषा में सज – संवरकर नृत्य करते वह झूले चकरी का खूब लुफ्त उठाया। ग्राम पंचायत द्वारा पानी और टेन्ट व साउंड की व्यवस्था गई थी। जिसमे कांग्रेस नेता नरेंद्र पटेल, रामु सेठ, इंदर बिरला, शोभाग पटेल, कड़वा मण्डलोई, कय्यूम खान, प्रेम पटेल, प्रदीप सेन, झवर पटेल व भाजपा के पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, सुरेश सोलंकी, कुसुम बिरला, प्रेमलाल भटाणया, बेनीराम पटल्या, दशरथ नेता, आदि द्वारा आदिवासी युवकों के साथ खूब थिरके।

- Install Android App -

पिछले दो वर्ष कोरोना के कारण भगोरिया हाट नही लग पाया था। रविवार को बड़ी संख्या में आदिवासी व आस पास के ग्रामीण भगोरिया में शामिल हुए। पहली बार भगोरिया में इतनी भीड़ नजर आई। थाना प्रभारी सौरभ बाथम द्वारा यातायात व्यवस्था के लिए करीब 40 जवानों की ड्यूटी लगाई गई। भगोरिया पर्व को लेकर बाय पास की व्यवस्था की गई। वही नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल द्वारा भगोरिया हाट बाजार का जायजा लिया गया। इस दौरान सचिव रामचंद्र बिरला, जयस संगठन के किशन डुडवे, लखन आरवे, अर्जुन कनासे, कदरसिंग मोरे, जोगेन पटेल, महेश बरमे, सुरेश आरवे, शिव बड़ोले, शोभाराम असके, गिलदार कनासे  आदि उपस्थित थे।