ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

भाजपा कार्यकर्ता जनसहयोग से करेगे वितरित खाद्यान्न

बैड़िया-विश्व की सबसे बड़ी आपदा कोरोना वायरस देश गंभीर चुनोती से गुजर रहा है | वही गरीब, असहाय लोगो भोजन की बड़ी समस्या आ रही है | 21 दिन के लॉक डाउन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेशानुसार लाचार गरीब और जरूरतमन्दों को खाद्यान्न वितरण करने के अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंडल स्तर पर स्थापित किये जाने वाले सहायता केंद्रों के लिए मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष वीडी शर्मा के मार्गदर्शन में खरगोन जिला अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर के निर्देशानुसार बैडिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कुसुम बिर्ला द्वारा स्थानीय गायत्री कालोनी में एक बैठक रखी गई | जिसमें मंडल के प्रत्येक गांव से वहाँ के कार्यकर्ताओं द्वारा जनसहयोग द्वारा गेंहू, दाल, तेल आदि आवश्यक सामग्री एकत्र कर जिला मुख्यालय भेजा जाएगा | वहाँ से सूचना के आधार पर जिले के प्रत्येक गांव में जरूरतमन्दों में वितरण हेतु पैकेट बनाकर भेजा जाएगा । इस अवसर पर जिला मंत्री दिलीप पटेल, नगर अध्यक्ष राजेंद्र नामदेव, मीडिया प्रभारी नरेंद्र गावशिन्दे, जितेंद्र भाटिया गौतम कर्मा, महेश कर्मा उपस्थित थे ।