जोबट उपचुनाव में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने की रैली-सभाएं
उपचुनाव में जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ: वैभव पवार
मकड़ाई समाचार अलीराजपुर। भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार सोमवार को अलीराजपुर के जोबट विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ बाइक रैली निकाली। भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत के समर्थन में प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार ने उदयगढ़ मंडल, भाबरा-बरझर मंडल में सभा की।
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष पवार ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के विकास और उत्थान के लिए काम कर रही है। आजादी के बाद कई वर्षों तक कांग्रेस ने राज किया, मध्यप्रदेश और देश में उनकी सरकारें थीं लेकिन उन्होंने जनजातीय लोगों के विकास के लिए कभी विचार नहीं किया। आज जनजातीय बंधुओं के समग्र विकास के लिए भाजपा सरकार कार्यरत है। वैभव पवार ने लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाने का संकल्प लें और भाजपा उम्मीदवार सुलोचना रावत जी को विजय दिलाकर भाजपा सरकार के हाथ मजबूत करें।
अजब एमपी के गजब मंत्री : प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस
कन्या पूजन तथा आरती में हुए शामिल
चुनाव प्रचार से पहले वैभव पवार ने कन्या पूजन किया। पवार ने भाबरा पहुंचकर पं.चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पर पुष्पांजलि अर्पित की। सभाओं के बाद प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयारी की और राठौर समाज द्वारा आयोजित मां दुर्गा की महाआरती में शामिल हुए।
इस अवसर पर अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पांडे, प्रदेश मंत्री दीपक बैरागी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, राकेश अग्रवाल, झाबुआ के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला महामंत्री मांगीलाल चौहान, जिला उपाध्यक्ष भानु भूरिया समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।