ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

भाजपा विधायक ने 5 साल से नहीं ली व्यापारियों की सुध, अब व्यापारियों की नाराजगी चुनाव में झेलना पड़ेगा, देखे विडियो

केके यदुवंशी

सिवनी मालवा।विधानसभा 136 में विकास का इतिहास रचने की बात भाजपा प्रत्याशी कर रहे है। लेकिन जमीनी हकिकत कुछ ओर ही बया कर रही हैं। जब पांच सालों में भी सिवनी मालवा के व्यापारियों की समस्या का समाधान नही हुआ तो आनन फानन में व्यापारियों ने गुरूवार देर रात को एक बैठक का आयोजन सेठ बिहारीलाल अग्रवाल छोटा भवन में किया। जिसमें वर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा के सामने व्यापारी अपना दुखडा सुनाते रहे।

- Install Android App -

कुछ व्यापारियों ने तो यहा तक कह दिया कि विधायक जी आप पांच सालों में भी व्यापारियों की कोई सुध नही ली जब भी व्यापारी अपनी समस्या लेकर आपके पास जाते थे तो आपने हमेशा ही समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया। बैठक में व्यापारी भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा पर जमकर बरसे। व्यापारी और भाजपा प्रत्याशी के बीच तीखी बहस रात 10 से 15 मिनिट तक चलती रही। जैसे ही व्यापारियो को यह जानकारी मिली की बैठक में कुछ लोगों के द्वारा विडियो बनाया जा रहा है तो व्यापारियों के सुर बदल गए और कुछ व्यापारी कहने लगे कि यह हमारे परिवार का मामला है।

लेकिन विकास के हवाई किले जो बनाए गए है वो एक पल में ही ढहते हुए नजर आ रहे थे। विधायक प्रेमशंकर वर्मा भी कोई संतोषजनक जबाब नही दे पाए। बैठक के बाद जब विधायक प्रेमशंकर वर्मा से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि हमने हमारे व्यापारी साथियों के साथ बैठक रखी थी समस्याएं तो रहती है हमेशा एक समस्या खत्म नही होती और दूसरी आ जाती है समस्याओं के लिए ही तो हम बैठें।