ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

भाजपा विधी प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने देश भक्ती गीतो के साथ मनाया प्रधान मंत्री का जन्मदिन

मकड़ाई समाचार हरदा , प्रदेश विधी प्रकोष्ठ संयोजक मनोज द्विवेदी की अनुशंसा पर हरदा विधी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुदीप मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर पर कल बाहर शहर से आये कलाकारों के साथ प्रमुख चोक घण्टाघर पर देश भक्ती गीतो के साथ कार्यक्रम रखा गया था । कार्यक्रम में सर्वप्रथम नपा अध्यक्ष श्रीमति भारती राजू कमेडियाँ का संबोधन हुआ , जन्म दिन पर चलने वाले 7 दिवसीय परखवाड़े के संबंध में शहर की जनता को अवगत कराया । तत्पश्चात् नगर की कलाकार भारती बैरागी ने देश भक्ती गीत गाया , महेन्द्र मालवीय , हीतेश बस्तवार , आर्यन नेमा बालक ने गीत सुनाये | कार्यक्रम मे पूर्व संयोजक अधिवक्ता विपिन सोनकर , एउ . अनिता संतोष अग्रवाल , भाजपा सुनील तिवारी संजय पारेसमीर खान , अमित तोषनीवाल , मनीष पारे , जीवन लुनिया , . प्रमोद राठौर राजेश सोनवणे , बंदित राजपूत सहित सांसद प्रतिनिधी राजू कमेडियाँ , भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष योगमाया शर्मा , मोनिका सोनी सहित पार्षद अंजना सन्दीप पारासर , पार्षद कीर्ती राहुल अग्रवाल , अन्य पार्षदो मे ओम मोरछले , मनोज धनगर प्रदीप सोनी , दिनेश मोर्य , मनोज महलवार सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर , भाजपा खेल विकासे निकान्त अग्रवाल , आशीष गौर सहित शहर तमामू संगीत प्रेमी जनता उपस्थित थी । देर रात तक चले कार्यक्रम में लोगों ने देश भक्ति गीत एव भजनो का आनंद लिया ।