भाजपा सरकार दूध के दाम बढ़ाकर बच्चो से दूध पीने का अधिकार भी छीनकर उन्हे कुपोषण की ओर धकेल रही है – केलू उपाध्याय
मकड़ाई समाचार नर्मदापुरम/(इटारसी)। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने बयान जारी कर कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के चलते सरकारी नियंत्रण वाली सांची दूध डेयरी से मिलने वाले दूध के दाम 4/- प्रति लीटर बढ़ा कर बच्चों और आम जनता से दूध पीने का अधिकार भी छीन रही है। कुपोषण में नंबर 1 बन चुके मध्यप्रदेश में दूध के दाम बढ़ाए जाने से बच्चों महिलाओं और आम जनता की पहुंच से अब दूध भी दूर हो जाएगा। प्रदेश भाजपा सरकार दूध के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इस समय सभी जरूरी वस्तुओं में महंगाई की मार से बुरी तरह पीड़ित है। सरकार एक तरफ शराब के दामों को कम करने की तरफ चिंतित है। वही दूसरी तरफ सरकार की नाक के नीचे सोमवार 21 मार्च से दूध के दामों में एकदम से 4 रु प्रति लीटर की बढ़ोतरी करना सरकार की नैतिकता और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करता है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कुपोषण के शिकार प्रदेश में दूध के दामों में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेते हुए बच्चों महिलाओं और आम जनता को राहत दिलाए।