मकड़ाई समाचार हरदा। भोपाल भारतीय पंच उपसरपंच संघ मध्यप्रदेश के लोकेंद्र गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न जिलों की समस्त पंचायतों के 500 पंच उपसंरपचो का प्रति निधिमंडल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व पुर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से मिला और उनको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मध्यप्रदेश व दुर्गा माता का समृति चिन्ह भैट कर तकरीबन 2 घंटे विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर पंचो उपसरपंचों के अधिकारों के लिए प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र गुर्जर ने 10 सुत्रीय मुख्य मांगे रखी। जिसे कमल नाथ जी ने सभी पंचो उपसरपंचों की मांग को जायज ठहराया तथा उनको अपने आगामी विधानसभा चुनाव के चुनावी संकल्प पत्र में दर्ज किया जाने हेतु आश्वासन दिया और कहा की आप कमल नाथ को मत वोट देना लेकीन सच्च का साथ जरूर देना। कार्यक्रम में जिला हरदा से सलीम कुरेशी, रामभरोस पटवारे, देवेंद्र माणिक, चंद्रगोपाल मीणा एवम अन्य साथी उपस्थित थे।
ब्रेकिंग