मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली।भारतीय महिला टीम ने वुमंस एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत की है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से धो डाला। दांबुला में खेला गया यह मुकाबला पूरी तरह भारत के हाथ में रहा। भारतीय बॉलर्स ने पाकिस्तान की टीम को पहले 108 रन पर समेटा. इसके बाद 35 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया। यह महिला एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की ओवरऑल 12वीं जीत है.
पकिस्तान ने टास जीतकर पहले की बल्लेबाजी
भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच एशिया कप का मुकाबला शुक्रवार को खेला गया।श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप में पाकिस्तानी कप्तान निदा डार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया।जो सही साबित नहीं हुआ।भारतीय बॉलर्स ने पाकिस्तान को पूरे 20 ओवर भी नहीं टिकने दिया और उसकी पारी 19.2 ओवर में 108 रन पर रोक दी।
पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने सबसे अधिक 25 रन बनाए. तूबा हसन व फातिमा हसन ने 22-22 रन की पारियां खेलीं. इन तीनों के अलावा कोई भी बैटर 20 रन की संख्या नहीं छू सकीं. मुनीबा अली 11, निदा डार 8, आलिया रियाज 6 और गुल फिरोजा 5 रन बनाकर आउट हुईं. भारत के लिए सबसे अधिक 3 विकेट दीप्ति शर्मा ने झटके. रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयांका पाटिल ने 2-2 विकेट लिए।
स्मृति मन्धाना और शेफाली वर्मा की धुंआ धार बैटिंग
भारतीय महिला बॉलर्स द्वारा पाकिस्तान को सस्ते समेटने के बाद बारी भारतीय बैटर्स की थी। ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी. इन दोनों ने 9.3 ओवर में 85 रन ठोक दिए।
भारत ने 3 विकेट खोकर मैच जीता
भारतीय महिला टीम मे स्मृति मंधाना 31 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुईं।उनके बाद . शेफाली वर्मा ने 29 गेंद पर 40 रन, हेमलता ने 11 गेंद पर 14 रन बनाये ।इन तीनों के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (5) और जेमिमाह रोड्रिगेज (3) ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत ने 14.1 ओवर में 3 विकेट खोकर यह मैच जीता.