भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय की नवीन कार्यकारिणी का किया गठन, भारत जोड़ो यात्रा का ब्रांड अम्बेसडर किया नियुक्त
मकड़ाई समाचार हरदा। आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला हरदा ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में अपनी नवीन कार्यकारिणी का गठन NSUI जिलाध्यक्ष योगानंद राजपूत ने किया।
भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वयक योगेश चौहान ने बताया कि संगठन की आगामी नवम्बर माह में मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा में हरदा अपनी पूरी सहभागिता निभाने एवं महाविद्यालय प्रचार-प्रसार हेतु महाविद्यालय परिसर का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया। कार्यकारिणी में अंचल विश्नोई को महाविद्यालय अध्यक्ष, पवन विश्नोई एवं हरिओम गुर्जर को उपाध्यक्ष, महाविद्यालय प्रभारी पवन विश्नोई, रिषभ जाट को सह प्रभारी, आयुष सोलंकी को संगठन मंत्री, महामंत्री अज्जू विश्नोई, सचिव आदर्श तारे, सह सचिव आशुतोष गुर्जर, कालेज प्रभारी राजा विश्नोई, मिडिया प्रभारी अभिशेख ठाकुर को नियुक्त किया है।
भारत जोड़ो यात्रा में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हेतु में अंचल विश्नोई को ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया। आगामी समय में आप भारत जोड़ो यात्रा का अपने महाविद्यालय में प्रचार-प्रसार करेंगे। आगामी माह में यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। जिसकी सम्पूर्ण तैयारिया संगठन स्तर पर चल रही है। हरदा जिला भारत जोड़ो यात्रा में अपनी पूरी सह भागिता प्रदान करेगा।
जिला उपाध्यक्ष हाजी मुजाहिद अली ने बताया कि जल्द ही पुरे जिले की कार्यकारिणी ब्लाक स्तर पर गठन की जावेगी उक्त कार्यक्रम में NSUI महासचिव कृष्णा विश्नोई, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो. सुलेमान, मुकेश यादव, श्यामलाल गंगवाल, प्रियेश चौहान, सुमित तिवारी, नमन मालवीय, कुलदीप पटेल, प्रमोद केवट एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।