ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर सद्भावना मंच सदस्यों ने गाए गीतों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि

मकड़ाई समाचार खंडवा। देशभर में आज भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है। इस बीच माली कुआं स्थित सद्भावना मंच में भी अध्यक्ष प्रमोद जैन की उपस्थिति में मंच सदस्यों द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि उनके चाहने वाले उनको संगीत की देवी, स्वर कोकिला या फिर लता दीदी के नाम से सम्बोधित करते थे। आज भले ही लता मंगेशकर के निधन को पूरे एक वर्ष हो गया है, लेकिन कला और संगीत प्रेमियों के लिए दीदी के गाने और उनकी गायिका का अंदाज आज भी जिंदा है. बता दें कि करीब 50 हजार से भी ज्यादा गाने गाने वाली लता मंगेशकर ने 6 फरवरी 2022 को 92 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। संगीत की दुनिया की सर्वोच्च शख्सियत बनीं, कोई ऐसा सम्मान नहीं था जो उन्हें ना मिला हो। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के दौरान डॉ जगदीशचंद्र चौरे, देवेंद्र जैन, चंद्र कुमार सांड, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य, एनके दवे, कमल नागपाल, निर्मल मंगवानी, कैलाश शर्मा, राजू सूर्यवंशी, सुंदरलाल महाजन, कैलाश पटेल आदि सहित अनेक सदस्यगणों ने उपस्थित होकर लता दीदी के गाए गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।