ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

भारी वर्षा ने बढाई मुसीबत, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बचाव टीमों ने 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

मकड़ाई समाचार इटारसी। बीते 24 घंटे से हो रही निरंतर भारी वर्षा एवं तवा बांध के गेट खोले जाने से जिले के इटारसी के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार सुबह इटारसी पहुंचकर यहां अति वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा यहां बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र नदी मोहल्ला में बाढ़ की स्थिति की निगरानी की। कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले एवं रेस्क्यू टीम को लो लाइन एरिया में रह रहे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के भोजन एवं आवास की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर सिंह ने नदी मोहल्ला स्थित आईटीआई इटारसी में बनाए गए रेस्क्यू सेंटर पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

बाढ़ प्रभावितों से की चर्चा

कलेक्टर ने नदी मोहल्ला एवं घाटली रपटे पर बाढ़ प्रभावित लोगों से चर्चा की तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह घबराएं नहीं जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जायेगी।

- Install Android App -

100 से अधिक लोगों का किया गया रेस्क्यू , यह क्षेत्र हुए प्रभावित

एसडीएम मदन रघुवंशी ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ , होमगार्ड एवं स्थानीय प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि अति वर्षा से इटारसी के नदी मोहल्ला, कावड़ मोहल्ला, आवाम नगर , नाला मोहल्ला आदि क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। जलभराव की स्थिति से लगभग 250 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।

कंट्रोल रूम सक्रिय

इटारसी में बाढ़ नियंत्रण एवं आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय किया गया। नगर पालिका कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम का नंबर 9424924958 एवं 7572-235613 हैं।