✍️✍️ के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। भिलट देव मेले में सोमवार को अनंत्रित होकर एक फोर व्हीलर घुस गई। घटना शाम 7:00 की बताई जा रही है। भिलट देव मेला लगा हुआ था और पीछे के रास्ते से एक फोर व्हीलर घुस गई जिससे एक बुजुर्ग घायल हो गया और दो-तीन लोगों को मामूली चोट आई है वहीं दुकान भी टूट गई है। पुलिस ने बताया कि मामला थाने में आया है घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य में लाया गया है। उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है खबर लिखे जाने तक थाने में लोगों की भीड़ लगी हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।