ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

भोपाल में एक बिल्डिंग की लिफ्ट में 45 मिनट तक फंसी रही वृद्ध महिला

भोपाल। भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित जाटखेड़ी में बनी फॉर्च्यून कस्तूरी रेजीडेंसी कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग महिला तीसरी मंजिल पर लिफ्ट में फंस गई। इस दौरान लगातार लिफ्ट का दरवाजा व आपाताकालीन घंटी बजाती रहीं, लेकिन उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी। 45 मिनट बाद जब एक दूध वाला आया तो उसे लगा कि कोई लिफ्ट में फंसा है और लगातार मदद के लिए पुकार रहा है। इसके बाद महिला को लिफ्ट से सुरक्षित निकाला गया। महिला की हालत फिलहाल ठीक है।

जानकारी के अनुसार फॉर्च्यून कस्तूरी रेजीडेंसी की चौथी मंजिल के ए- 1 402 नंबर के फ्लैट में किराए से रहने वाले नीतेश झा एक निजी कंपनी में काम करते हैं, उनकी 65 वर्षीय मां आशा देवी झा मंगलवार सुबह सात बजे सुबह की सैर के बाद घर लौट रही थीं, वह लिफ्ट से चौथी मंजिल पर जा रही थीं। इसी दौरान तीसरी मंजिल पर लिफ्ट फंस गई। नीतेश बताते हैं कि लिफ्ट के कारण खतरा बना हुआ है। ऐसे में किसी के साथ भी ऐसी घटना हो सकती है, लेकिन बिल्डर समीर गुप्ता मिलने का समय ही नहीं दे रहे हैं।

- Install Android App -

बिल्डिंग में रहते हैं 200 परिवार

इस बिल्डिंग में करीब 200 परिवार रहते हैं, जबकि 340 फ्लैट हैं। रहवासी अजय सिंह का कहना है कि कुल 11 ब्लॉक हैं और 16 लिफ्ट लगी हैं। लिफ्ट करीब सात साल पुरानी हो गई है। ऐसे में किसी के साथ भी अनहोनी हो सकती है। इस संबंध में बिल्डर समीर गुप्ता ने कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।