ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

भोपाल में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने समझाइश देकर नीचे उतारा

मकड़ाई समाचार भोपाल। भोपाल मेमोरियिल अस्पताल के पीछे पीवीजीएम कालेज के पास रहने वाला युवक शनिवार सुबह एक दूरसंचार कंपनी के टावर पर चढ़ गया। करीब 100 फीट की ऊंचाई पर चढ़ने के बाद उसने न्याय नहीं मिलने की बात कहते हुए कूदने की धमकी देना शुरू कर दिया। युवक का कहना था कि पडोसी से उसके घर को लेकर विवाद चल रहा है। वह कई बार शिकायत कर चुका है, लेकिन पड़ोसी के राजनीतिक दल से जुड़े होने के कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। घटना की सूचना मिलने पर निशातपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टावर पर चढ़कर युवक से बात की और समझाइश देकर नीचे उतार लिया। इससे लगभग तीन घंटे तक चले घटनाक्रम का पटाक्षेप हो गया।
निशातपुरा थाने के एएसआइ संतराम खन्ना ने बताया कि मलखानसिंह ठाकुर (40) पीवीजीएम कालेज के पास परिवार के साथ रहता है। पहले वह थाने की डायल-100 की गाड़ी चलता था। वर्तमान में वह बस चलाता है। मलखान का पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति से विवाद चल रहा है। इसके लिए मलखान कई बार प्रशासन से शिकायत भी कर चुका हैं, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ था।

- Install Android App -

सुबह टावर के पास बैठा रहा, फिर ऊपर चढ़ गया
मलखान सुबह करीब 10 बजे घर के पास स्थित टावर के नीचे जाकर बैठ गया था। सुबह करीब 11 बजे उसने टावर पर चढ़ना शुरू कर दिया। करीब 100 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उसने अपनी मांग को लेकर चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर तमाशबीनों की काफी भीड़ लग गई। मलखान की पत्नी, बच्चे भी उससे नीचे उतरने की गुहार लगाने लगे।
डायल-100 के चालक ने दिखाया साहस
एएसआइ खन्ना ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दोपहर 12:30 बजे मिली। थाने की डायल-100 से एएसआइ रमेश सेंगर, सिपाही संदीप, जितेंद्र और रमेश यादव के अलावा चालक रिजवान मौके पर पहुंचे। साहस का परिचय देते हुए रिजवान सबसे पहले टावर पर चढ़ा और मलखान को थाम कर रखा। पीछे से तीनों सिपाही भी ऊपर चढ़े और मलखान को समझाइश देकर अपने साथ नीचे उतारकर ले आए। एएसआइ खन्ना ने बताया कि वह पहले थाने की गाड़ी चला चुका है। इस वजह से जब उन्‍होंने मलखान से फोन पर बात की, तो वह मान गया। टावर से उतारने के बाद मलखान को खाना खिलाया गया। इसके बाद उसे सोने के लिए भेज दिया गया है। मलखान की शिकायत को पुलिस अब प्रशासन के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करेगी।