मकड़ाई समाचार छत्तीसगढ़ | जगदलपुर में 22 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता अपने ममेरे भाई के साथ मंडई मेला देखने गई थी। इसी दौरान सात युवकों ने युवती को घसीटकर जंगल की ओर ले गए और सभी ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपित अभी भी फरार हैं।
दरअसल, दरभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मावलीपदर में शनिवार की रात मंडई घूमने आई 22 वर्षीय युवती से सात युवकों ने दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभा ब्लाक के ग्राम मावलीपदर में शनिवार को वार्षिक मेला मंडई था। रात में क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने ममेरे भाई के साथ मेला गई थी। रात करीब 11 बजे भतरी नाट देखने भाई-बहन जा रहे थे, तभी सात युवक पहले भाई धमकाकर भगा दिया। इसके बाद युवती को जबरन सूनसान स्थल पर ले गए और उससे दुष्कर्म किया। युवती ने घर पहुंच स्वजनों को घटना की जानकारी दी। सुबह स्वजन ने दरभा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
सामूहिक दुष्कर्म में शामिल पांच आरोपित गिरफ्तार,
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने एएसपी निवेदिता पाल के अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने इलाके में छापेमारी कर आरोपित बुधराम मड़काम, हिडमो पोड़यामी व दुलमो पोड़यामी निवासी गुमड़पाल तथा दो अन्य को गिरफ्तार किया है। दो आरोपित फरार बताए गए हैं। फरार आरोपितों की पतासाजी की जा रही है।