ब्रेकिंग
सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में छाया घना कोहरा!  जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast

मंदिर में किसी दूसरे संप्रदाय को आने दोगे क्या….आलोक शर्मा,

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल आगामी चुनाव को देखते  नेता मतदाताओ को रिझाने के लिए तमाम तरह की बयानबाजी कर रहे है। ये भी नही सोच रहे है कि इन बयानों से लोगो के बीच की दूरी बढ़ भी सकती है। हिंदू मुस्लिम,आरक्षण,महंगाई आदि को लेकर तमाम तरह बयान आते रहते है और आयेगें भी। हम आम जनता को इन बातो को बहुत ही सोच समझ कर लेना है। जरुरी तो यह है कि हम आपसी समन्वय बनाकर चले एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप से बचे ताकि आपसी सौहार्द प्रेम बना रहे है।अगर किसी तरह के विवाद की स्थितियां बनती है तो बडे़ बुजुर्ग है जो हर विवाद का समाधान निकाल सकते है। उनकी सलाह मशविरे पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

अभी विगत सप्ताह  देश में कई जगहों पर विवाद हुए है। हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा को काजी कैम्प से निकलने से मना किए जाने पर आलोक शर्मा भड़क उठे।

मंदिर में किसी दूसरे संप्रदाय को आने दोगे क्या….आलोक शर्मा
अभी गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुवार को काली घाट मंदिर से निकलने वाली शोभा यात्रा को संबोधित करते भोपाल के पूर्व महापौर और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने  बयान दिया। उन्होंने मंच से कहा कि जब कोई अपने समुदाय के समारोह में आपको आने नहीं देता तो आप उन्हें क्यों बुलाते हो-यह हमारा हिन्दू समाज है। सनातन धर्म को मानते हैं। मंदिर में किसी दूसरे संप्रदाय को आने दोगे क्या– क्या वो आपको बुलाते हैं……..जवाब मिला नहीं। फिर शर्मा ने कहा कि हमारे इतवारे में कुचबंदिया समाज है। जो हिन्दू समाज का मुख्य अंग है। हिन्दू समाज कुचबदिया समाज के साथ खड़ा है।

- Install Android App -

प्रतिक्रिया देने में कांग्रेस कहां चुप बैठती
आलोक शर्मा के बयान का वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इसकी प्रतिक्रिया देने में कांग्रेस कहां चुप बैठती। इंटनेट मीडिया पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि हनुमान जयंती पर भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा का वीडियो क्या प्रेम का संदेश देता रहा है यही यह बयान किसी कांग्रेसी ने दिया होता तो पर रासुका लगा दी जाती।

 कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज बोले कि शर्मा भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। लोगों को बांट रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व आलोक शर्मा को आमंत्रित करता हूं कि वो मस्जिद में आएं।

 

( नोट- मकड़ाई एक्सप्रेस 24 किसी धार्मिक रानीतिक आरोप प्रत्यारोप का समर्थन नही करता है।)