ब्रेकिंग
प्रांतीय कतिया समाज विकास महासभा एवं अनुसूचित जाति जनजाति के बैनर तले एसपी कार्यालय का करेंगे घेराव!... हरदा: धूमधाम से मनाई सन्त शिरोमणि नामदेव महाराज की 754 वीं जयंती,निकला चल समारोह बाल विवाह रोकने : देवउठनी एकादशी पर सामूहिक विवाह आयोजनों पर प्रशासन के अधिकारियों की रही कड़ी नजर मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट 10 कर्मचारी हुए घायल MP NEWS: नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 20 साल की सजा, 7 माह पहले की थी घटन... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया : देवउठनी एकादशी पर दिखी दीवाली सी रौनक,! व्रत रखकर श्रद्धालुओं ने किया माता तुलसी भगवान शालि... हरदा: खो-खो व हेण्डबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न !  विजेता टीमों को किया पुरस्कृत हरदा: श्री कृष्ण रुक्मणि विवाह पर श्रद्धालुओं ने दी बधाई भागवत कथा का समापन कल होगा हरदा: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बोरपानी का पंचायत सचिव निलंबित

मछुआरे के कांटे में फंसी मछली, तभी मगरमच्छ ने भी कर दिया हमला

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, इसमें से वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो भी काफी पसंद किए जाते हैं और शेयर किए जाते हैं। इनमें से कई वीडियो तो काफी चौंकाने वाले होते हैं। अब एक ऐसा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है।

फिशिंग करते समय हुई घटना

- Install Android App -

इस वीडियो को ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले ज्योफ ट्रुटविन और नट बार्न्स पश्चिमी तट पर फिशिंग कर रहे थे, उसी दौरान एक शार्क का शिकार किया, जैसे ही शार्क कांटे में फंसी, उसी दौरान एक मगरमच्छ ने भी शार्क पर अटैक कर दिया और जबड़े में उसे कसकर जकड़ लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ तकरीबन 8 फुट लंबा था उसने मछुआरों से शार्क को छीनने की पूरी कोशिश की और उसमें सफल भी हो गया। शुरुआत में मछुआरों ने शार्क को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन थोड़ी देर बार शार्क को छोड़ दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हैरान भी हैं और आनंदित भी हो रहे हैं। यहां तक कि वीडियो बनाने वाले मछुआरे भी इस वीडियो को बनाते समय खुश लग रहे थे और मगरमच्छ के साथ संघर्ष करते समय मजे लेते हुए हंस रहे थे। अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग देक चुके हैं और शेयर कर चुके हैं।