वाराणसी। छोटी दिपावली के दिन बुधवार सुबह वाराणसी के डाफी क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। एनएच-दो पर मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई हादसे में पिकअप सवार चार महिलाओं की मौत हो गई।
जबकि 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पिकअप पर सवार लोग दिवाली पर्व मनाने के लिए बरेली से बिहार के दाऊद नगर औरंगाबाद जा रहे थे।
पिकअप पर कुल नौ परिवारों के 21 लोग सवार थे बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण पिकअप पलट गई चीख-पुकार मची तो आसपास के लोग और राहगीर वहां पहुंच गए।
दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया।