ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर बोलीं, गरबा पांडाल लव जिहाद का निशाना, आधार कार्ड देखकर ही दें प्रवेश

– ग्‍वालियर में धर्मस्य विभाग मंत्री उषा ठाकुर ने कहा

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। प्रदेश के पर्यटन संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग मंत्री उषा ठाकुर ने मुरैना जिले के ऐंती शनिदेव मंदिर के दर्शन करने के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि इस बार गरबे के कार्यक्रमों में आधार कार्ड देखकर प्रवेश दिया जाएगा। बगैर पहचान किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। क्योंकि गरबा कार्यक्रम लव-जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे। इसके प्रति हमारे गरबा कार्यक्रम के आयोजक भी सतर्क व जागरूक हैं। यह सलाह है या फिर शासन का आदेश संबंधी सवाल पर उषा ठाकुर का कहना था कि यह सलाह भी है, और जरूरी भी है। एेंती में न्याय के देवता शनिदेव मंदिर में दर्शन करने के बाज पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर सनकुआ धाम सेवढ़ा जिला दतिया जाएंगीं। वे रतनगढ़ की माता के भी दर्शन करेंगीं। यहां पर अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा कराये जाने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन करने के उपरांत ओरछा के लिए रवाना होंगी।

- Install Android App -

केंद्रीय मंत्री सिंधिया 10 को आएंगे, तीन दिन शहर में रहेंगे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 सितंबर को ग्वालियर आएंगे। वे तीन दिन यहां रहेंगे। शनिवार को दोपहर 3:10 बजे दिल्ली से ग्वालियर आएंगे। साढ़े तीन बजे होटल शेल्टर में अनुसूचित जाति समाज के नेताओं की बैठक में शामिल होंगे। शाम साढ़े पांच बजे टाउन हाल बाड़ा पहुंचेंगे। इसके बाद बघेल समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात आठ बजे वृंदावन वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।़1ि1 सितंबर को लखेश्वरी माता मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। दोपहर 12 बजे चिटोली रानी घाटी मार्ग व भितरवार करेरा रोड एमपीआरडीसी की इन दो सड़कों का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर एक बजे लगभग जिला प्रशासन के साथ बैठक होगी, जिसमें जल जीवन मिशन सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा व समीक्षा होगी। दोपहर पौने तीन बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। शाम पांच बजे गोरखी मंदिर बाड़ा पर दर्शन के लिए केंद्रीय मंत्री पहुंचेंगे। साढ़े सात बजे रीजेंसी स्क्वायर में रोटरी क्लब के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 12 सितंबर को सुबह केदारपुर में पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।