मध्य प्रदेश के रतलाम में चुनाव हारने के बाद भी पार्षद प्रत्याशी ने जुलूस निकाला, समर्थकों ने नोट बरसाए
मकड़ाई समाचार रतलाम। चुनाव जीतने के बाद तो हर प्रत्याशी विजयी जुलूस निकलता है, लेकिन वार्ड 47 से चुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी शाहिद हुसैन ने डीजे के संगीत के साथ जुलूस निकालकर न मतदाताओं का आभार व्यक्त किया, समर्थकों ने रुपये भी लुटाए। जुलूस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वार्ड 47 में भाजपा प्रत्याशी शाहिद हुसैन 1638 वोट प्राप्त कर चुनाव हार गए। उन्हें सीधे मुकाबले में कांग्रेस के पूर्व पार्षद नासिर कुरैशी (1916 वोट) ने 278 मतों से हराया। शाहिद हुसैन चुनाव हारने के बाद भी मायूस नहीं हुए। उन्होंने बताया कि उन्हें चुनाव हारने का गम नहीं बल्कि इस बात की खुशी है कि नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार भाजपा ने वार्ड में रिकार्ड मत प्राप्त किए है।
पिछले सभी चुनावों में कभी भाजपा इस वार्ड से 900 मतों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी। इस बार उन्होंने भाजपा को पिछले चुनावों में मिले वोटों का रिकार्ड तोड़कर हजार का आंकड़ा पार किया है। मतदाताओं ने उन्हें भरपूर प्यार दिया। उनका भी फर्ज बनता है कि वे खुशी से आभार माने। हार के बाद भी मतदाताओं की समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
नगर पालिका जावरा : कांग्रेस के 16, भाजपा के नौ और पांच निर्दलीय भी जीते
जावरा। नगर पालिका जावरा के 30 वार्डों के निर्वाचन के परिणाम की घोषणा भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय प्रांगण में बुधवार को की गई। नगर के 30 वार्डों के 30 पार्षद विजय हुए। जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के 16, भारतीय जनता पार्टी के 9 एवं निर्दलीय 5 पार्षद शामिल है। नगर पालिका के 30 वार्डों की मतदान की गणना 5 राउंड में रिटर्निंग आफिसर एसडीएम हिमांशु प्रजापति एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार मृगेन्द्र सिसौदिया की मौजूदगी में संपन्ना हुए। जावरा नगर पालिका में कांग्रेस के स्पष्ट बहुमत मिलने से नगर पालिका में कांग्रेस की सरकार बनेने की उम्मीद है।