मकड़ाई समाचार हरदा। मध्य प्रदेश शासन द्वारा आपदा प्रबंधन समूह की बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिलों में जनप्रतिनिधियों एव सेवा समितियों से चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत हरदा जिले से नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से आग्रह किया। कि प्रदेश में कोरोना काल के चलते कोरोना के मरीजों के लिए रिमेड फीवर इंजेक्शन का प्रबंध करावे नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा कहा गया कि कोरोना काल में आपके प्रदेश सरकार के द्वारा जो मदद मिल रही है, उसके लिए पूरा हरदा जिला आपको धन्यवाद देता है। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा कहा गया कि आपके द्वारा आयोजित स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम भी सफल रहा है। हरदा भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया कि आपके द्वारा प्रदेश के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, जिससे उन जिले के नागरिकों द्वारा आपका धन्यवाद दिया जा रहा है ।आपसे आग्रह है कि हरदा जिला में भी एक मेडिकल कॉलेज खोला जाए ताकि हरदा जिले के नागरिक भी आपको धन्यवाद दे। जिसके लिए शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया। आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक में अमर सिंह मीणा एवं सुरेंद्र जैन, सरगम जैन, चंद्रशेखर अग्रवाल, कृष्णकांत चाचरे, गोविंद व्यास, जितेंद्र सोनी, एडीएम जयसवाल, सीएमएचओ डॉ जैसानी उपस्थित थे।
ब्रेकिंग