ब्रेकिंग
सभी अधिकारी राजस्व वसूली बढ़ाएं, प्रकरणों का निराकरण समय पर करें: कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधि... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। डेढ़ साल पहले जिस महिला का हुआ था मर्डर वो जिंदा घर लौटी ,परिजन कर चुके थे  अंतिम संस्कार,  महिला की ... हरदा जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित: नलकूप व हेण्डपम्प खनन के लिये अब लेना होगी अनुमति हरदा: पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना प्रभावित परिवारों को एनजीटी के आदेश अनुसार किया गया भुगतान:  13 मृतकों... नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा की सुश्री शीतल भलावी मुख्य नगरपालिका अधिकारी का निंदा प्रस्ताव पारित, स... Navodaya Class 6th Result 2025: तुरंत चेक करें अपना नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं का रिजल्ट, ये है डायरे... Ladli Behna Yojana 3.0: मध्य प्रदेश सरकार जल्द शुरू कर सकती है लाडली बहना योजना का तीसरा चरण, वंचित ... पत्रकारों से पुलिस नहीं पूछ सकती उनके सूत्र – SC हत्या के आरोपियों को पुलिस ने महज 6 घंटे में किया गिरफ्तार

मनावर की पार्षद श्रीमती लक्ष्मी जाट की अनोखी पहल, सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान , विधायक अलावा भी हुए कार्यक्रम में शामिल

मनावर धार से पवन प्रजापत : शासकीय कर्मचारीयो जो सेवानिवृत हुए का सम्मान किया मनावर की पार्षद श्रीमती लक्ष्मी जाट वार्ड क्र, 08 की पार्षद द्वारा अपने वार्ड में सरकारी कर्मचारी जो समस्त विभागों से सेवानिवृत हुए का राधा रमन कॉलोनी हनुमान मंदिर में मनावर विधायक डॉ, हीरा अलावा द्वारा साल श्रीफल से सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में जयस के राष्ट्रीय संरक्षण व मनावर विधायक द्वारा कहा गया की सेवानिवृत कर्मचारियों से ज्ञान तथा आशीर्वाद लेना चाहिए क्योंकि वह उम्र में बड़े होते हैं।

इसलिए मुझे उनका सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ मैं वार्ड 8 की पार्षद श्रीमती लक्ष्मी जाट का भी आभारी हूं जो उन्होंने सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का सम्मान समारोह रखा और उनके इस कार्य के प्रति यह पता चलता है कि वह अपने वार्ड में युवा तो ठीक है पर इन बुजुर्गों का भी सम्मान करती है और अपने वार्ड के प्रति जागृत रहती है और बल्कि वह खुद भी इस सम्मान की हकदार है और आगे विधायक डॉक्टर अलावा ने अपने 58 महीने के कार्यकाल में किए हुए जनहित विकास कार्य को भी बताया और कहा कि कमलनाथ की सरकार आते ही पहले प्राथमिकता के साथ मनावर को जिला और बाईपास का निर्माण कराया जाएगा।

- Install Android App -

कार्यक्रम की आयोजन श्रीमती लक्ष्मी जाट द्वारा कहा गया कि चाहे कोई भी जनहित के कार्य या कोई विकास की बात क्यों ना हो इसमें सबसे अहम भूमिका विभागों के कर्मचारी ही निभाते हैं और उसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए कहां की गरीबो तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाते हैं और बहुत जल्द वार्ड 8 में जहां पर रोड और नाली निर्माण का कार्य अधूरा है उसे जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा और मेरे वार्ड में जहां-जहां कोई दिक्कत हो या परेशानी हो तो मैं समस्त वार्ड 08 वासी के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।

उक्त कार्यक्रम में मनावर नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओंम सोलंकी, ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश पाटीदार ओम सोलंकी, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश जाखड़ ने भी अपनी बात रखी कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ पत्रकार बसंत जख्मी, सखाराम अचाले कैलाशचंद्र भावसार रामकुमार मंडलोई रतन शर्मा विजयलक्ष्मी हीरोड़कर तुलसीराम जी वर्मा गुलाब सिंह जी चंदेल किरण ज्योति पवार प्रकाश राव मिलिन कमले अशोक प्रधान बसंत जख्मी बाबूलाल पवार गोपाल वास्केल राधेश्याम पाटीदार बालकृष्ण  भार्गव सत्यनारायण शर्मा मिश्रीलाल भार्गव गजानन सोलंकी हिरा पवार वह अन्य लोग मौजूद रहे इस कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों का भी सम्मान और वार्ड 8 की समस्त महिलाओं का भी सम्मान किया गया।