ब्रेकिंग
मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल... हरदा : टिमरनी जनपद पंचायत क्षेत्र के एक सचिव ने जहरीला पदार्थ खाया, इलाज के दौरान मौत, प्रताड़ित करन...

महंगी चीजों का शौकीन आरोपित सार्वजनिक वाइ-फाई से डाल रहा संदेश, अब कहा- आइ लव यू… स्वर्ग में होगी मुलाकात

आरोपित बेहद शातिर तरीके से सार्वजनिक वाइ-फाई का उपयोग इंटरनेट संचालन के लिए कर रहा है

मकड़ाई समाचार जबलपुर। तिलवारा के घाना स्थित मेखला रिसोर्ट में युवती की हत्या का आरोपित युवक अभिजीत पाटीदार अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वह फरारी के बीच इंटरनेट मीडिया में सक्रिय है। मृत युवती शिल्पा झारिया के सोशल एकाउंट के जरिए लगातार वीडियो और संदेश पोस्ट हो रहे हैं। माना जा रहा है कि आरोपित खुद इस एकाउंट को हैंडल कर रहा है। उसके द्वारा शिल्पा की मौत का वीडियो और उसके बाद हत्या का कबूलनामा का वीडियो जारी किया गया था। इसके अलावा उसने संदेश में आई लव यू बाबू हमारी मुलाकात होगी स्वर्ग में… इस तरह के संदेश डाले हैं। इसके अलावा पुरानी तस्वीरें भी सोशल एकाउंट में साझा की गई है। हालांकि कुछ देर बाद ही से पोस्ट डिलीट कर दी जा रही है। बताया जाता है कि आरोपित बेहद शातिर तरीके से सार्वजनिक वाइ-फाई का उपयोग इंटरनेट संचालन के लिए कर रहा है, ताकि पुलिस या जांच एजेंसी उसे सर्वर के जरिए पकड़ न सके।

ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को इस हत्याकांड से जुड़े दो और वीडियो भी सामने आए। एक वीडियो में वह रजाई उठाकर खून से लथपथ युवती को दिखा रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में आरोपी युवक वारदात की वजह बताते हुए इसमें अपने एक बिजनेस पार्टनर के शामिल होने की बात कह रहा है। उसका कहना है कि मृत युवती शिल्पा झारिया मेरे पार्टनर से बार-बार पैसों की डिमांड कर रही थी। उसी के कहने पर मैंने यह हत्या की।

- Install Android App -

आठ नवंबर को होटल के कमरा नंबर पांच में युवती का शव मिला था, जिसे गला रेतकर मारा गया। होटल का कमरा बुक करते समय एक युवक और युवती दोनों थे। युवती ने उस वक्त होटल में राखी मिश्रा नाम बताते हुए आईडी दी थी। वहीं, युवक ने अभिजीत पाटीदार के नाम से दस्तावेज दिए थे। बाद में शव की 21 साल की शिनाख्त शिल्पा के रूप में हुई। शुक्रवार को घटना के दिन का वीडियो सामने आया, जिसमें आरोपित युवक गुस्से में कह रहा है कि बेवफाई नहीं करने का.. वह गाली देते हुए गला रेते हुए शव को भी दिखा रहा है।

महंगी कार का शौक-

हत्या का आरोपित अभिजीत पाटीदार महंगे शौक रखता है, उसे महंगी कार का शौक है। आरोपित ने इंटरनेट मीडिया पर लग्जरी कार के साथ फोटो भी अपलोड की है। दूसरे फोटो में शिल्पा झारिया भी दूसरी कार के साथ दिख रही है। यही नहीं, वह गले में सोने की चेन और महंगी घड़ी पहनता है। मर्सिडीज जैसी कार में लाखों रुपए नकदी रखकर भी चलता है।