महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को कभी भी गिरफतार किया जा सकता ;; देशमुख पर करीब 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है
महाराष्ट्र | महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने नोटिस जारी किया है। मतलब अब देशमुख देश छोड़कर नही जा सकते हैं। इसके लिए समस्त एयरपोर्ट को भी सूचित कर दिया गया है। सूत्रो की माने तो महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को कभी भी गिरफतार किया जा सकता है। देशमुख के खिलाफ ईडी ने लुक आउट नोटिस जारी किया है इससे वह अब देश से बाहर नही जा सकते है। ईडी द्वारा देशमुख को 5 बार नोटिस भिजवाया लेकिन देशमुख एक बार भी पूछताछ के लिए उपस्थित नही हुए।
ज्ञात हो कि अनिल देशमुख पर मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने 100 करोड की अवैध वसूली के लिए पुलिस अधिकारियों को इस्तेमाल किया था। पहले मामले की सीबीआई जांच चल रही थी। वही ईडी ने भी अवैध वसूली की जांच शुरु की है।
जुलाई में मुंबई मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनके परिवार से संबद्ध 4.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली थी मामले की जांच कर रही ईडी ने पूछताछ को लेकर कई समन अनिल देशमुख को भेजे थे, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए।अनिल देशमुख पर करीब 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप हैअनिल देशमुख पर भी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है उनके निजी सचिव और सहायक पहले गिरफतार हो चुके है।