मकड़ाई समाचार बड़वानी-अंजड़। मंगलवार सुबह 5 बजे के जलगांव महाराष्ट्र से पीवीसी के 516 पाइप भरा हुआ ट्रक बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर रोड किनारे 10 फीट नीचे नहर में गिर गया। हादसे में चालक समीर और मालिक करणसिंह केबिन में ही फंस कर घायल हो गए।दुर्घटना की जानकारी देते हुए करणसिंह पुत्र गोरेलाल निवासी रतलाम ने बताया कि ट्रक जलगांव महाराष्ट्र से माल भरकर कोटा जा रहे थे। ट्रक सेंधवा से बडवानी की ओर जा रहा था। सुबह करीब पांच बजे ग्राम लोनसरा और बालकुंआ के बीच एक तेजरफ्तार बाइक सवार को बचाने में ट्रक क्रमांक GJ-34-T-2845 अनियंत्रित होकर रोड से 10 फीट नीचे गिर गया।
इसमें करणसिंह (मालिक) को चोंटे आई है। वहीं वाहन में भरे पाइप बिखर कर क्षतिग्रस्त हुए हैं।दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की मदद से मालिक करणसिंह व चालक समर को बाहर निकाला गया। वहीं नहर में गिरे ट्रक को निकाला जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई राहगीर और वाहन मौजूद नहीं थे। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।