मकड़ाई समाचार डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां बीच सड़क में अर्धनग्न होते तक महिला की पिटाई कर दी गई। बताया गया कि पति-पत्नी ने महिला को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला ग्राम किसलपुरी का है। घटना रविवार की बताई जा रही है। जहां बीच सड़क पर पति पत्नी ने एक महिला की पिटाई कर दी। दोनों ने मिलकर उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इस दौरान महिला गिड़गिड़ाती रही, छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन पीटने वालों का दिल नहीं पसीजा और वो महिला को पीटते रहे।
वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोग छुड़ाने के बजाए तमाशबीन बने रहे। महिला को बचाने की बजाय मूकदर्शक बन तमाशा देखते रहे मोबाइल कैमरे में कैट करते रहे। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद डिंडोरी कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ किस धारा के तहत अपराध कायम किया गया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।