ब्रेकिंग
टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ...

महिला टीचर ने कहा- प्रिसिंपल करता है अश्लील हरकत, गलत संबंध बनाने का बनाता है दबाव…?

सहायक शिक्षिका का आरोप है कि प्रधानाध्यापक द्वारा काफी दिनों से मेरे साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ की जा रही है

बिहार। प्रखंड क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय गौहरा में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। वहां की एक सहायक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कुर्था थानाध्यक्ष व महिला थाना अरवल के पास निबंधित डाक भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। इंसाफ नहीं मिलने पर शिक्षिका ने खुदकुशी करने की धमकी दी है। सहायक शिक्षिका का आरोप है कि प्रधानाध्यापक द्वारा काफी दिनों से मेरे साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ की जा रही है। इसका मैंने विरोध भी किया, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।

- Install Android App -

गलत संबंध बनाने के बनाते हैं दबाव’

ऊंची रसूख व पैसा का धौंस दिखाकर मुझे प्रताड़ित करते हैं। विद्यालय में अक्सर हमारे साथ गलत सम्बन्ध बनाने के लिए दवाब बनाता है। इसके एवज में सारी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रलोभन देता है। इनकी हरकतों से मैं तंग आ गई हूं। रोज डर के साये में स्कूल जाती हूं। सुरक्षित घर लौट आने तक सहमी रहती हूं। सहायक शिक्षिका ने यह भी कहा कि उर्दू मध्य विद्यालय गौहरा के प्रधानाध्यापक कभी भी हमारे साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। बता दें कि गत दिनों सहायक शिक्षिका का एक वीडियो क्लिप भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह न्याय की गुहार लगा रही थी। इस बाबत पूछने पर प्रधानाध्यापक मुहम्मद मुमताज आलम ने कहा कि सहायक शिक्षिका द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। वे मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रही है।

इस संबंध में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रह्लाद पंडित ने पूछने पर बताया कि गत दिनों वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर उर्दू मध्य विद्यालय गौहरा जाकर सहायक शिक्षिका के आरोपों की जांच की गई थी। जांच प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा। और वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर दोषी के खिलाफ करवाई की जाएगी।