ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

महिला ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रास्ते मे मिला हुआ मोबाइल लौटाया , महिला की ईमानदारी पर उसे प्रोफेसर ने दिया इनाम किया उसका सम्मान

रानापुर से योगेश चौहान की ख़बर
ईमानदारी आज भी जिंदा है। एक ओर जहाँ लोग चोरी डकैती करते है वही दूसरी ओर ऐसे लोग भी है। जो गरीब है लेकिन ईमानदारी मेहनत मजदुरी व पसीने की कमाई से अपना गुजर बसर करते है। ऐसे ही एक गरीब महिला को रास्ते मे हजारो रुपयों का स्क्रीन टच मोबाइल मिला। उस महिला ने मोबाइल के मालिक को ढूंढकर उस तक पहुँचा कर ईमानदारी की मिशाल पेश की। जानकारी के अनुसार संत श्री रामा जी महाराज के कीर्तन में जा रहे पोलेटेकनिक कालेज के प्रोफेसर मदन सिंह वसुनया व उनका परिवार कीर्तन में जा रहा था । वही मदनसिह का मोबाइल कही गिर गया काफी परेशान थे।

- Install Android App -

वो अपने मोबाइल को लेकर उन्होंने व्हास्टप ग्रुप के माध्यम से चर्चा की व अपने फोन घूम होने की बात को सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया । जब यह सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से कोटड़ा फलिया के छोटा माता सुला में एक शिक्षक मोहन अजनार ने पढ़ी तो उन्होंने उनके ही घर के सामने रहने वाली महिला झितरी बाई पति रमेश द्वारा जब शिक्षक के चर्चा होने पर मोबाइल मिलना बताया गया । तब शिक्षक मोहन अजनार द्वारा यह जानकारी मदनसिंह वसुनया को दी गई व कहा गया की आप आए और मोबाइल पहचाने । जब मद्नसिंह वहा पहुंचे तो उन्होंने उन्ही का मोबाइल जो कही गिर गया था वह देखकर काफी उत्साहित व खुश हुए । उनकी खुशी का ठिकान ना रहा व उन्होंने खुशी पूर्वक महिला झितरी बाई की ईमानदारी की तारीफ की व साथ ही प्रोत्साहन राशि के तौर पर 1100 रूपये का इनाम भी झितरी बाई को दिया ।
मद्नसिंह वसुनया ने शिक्षक को बधाई देते हुए उनका आभार माना । व इस तरह की ईमानदारी पर काफी खुश नजर आए व उन्हे धन्यवाद कहते हुए उनका इस फोन में कीमती डाटा कॉन्टेक्ट नंबर होना बताया ।

आज का युग कही न कहीं कुछ पैसों के खातिर गलत राह चुन लेते है वही एक गरीब परिवार की महिला द्वारा इस तरह की ईमानदारी दिखाना काफी सराहनीय है