ब्रेकिंग
डॉक्टर भरत काटकर द्वारा गलत ऑपरेशन से युवक की मौत मामला - "रविदास फाउंडेशन भारत, नईदिल्ली के राष्ट्र... रामलीला: माथरा ने कैकई के भरे कान: कैसा है विधि का विधान अजब है निराला तेरा खेल जिसको होना था राजतिल... हरदा। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम  12 जनवरी को सुबह 9 बजे आयोजित होगा Harda News: राजस्व वसूली बढ़ाएं, राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें: कलेक्टर श्री सिंह ने ... हरदा नेशनल हाइवे ढाबा संघ ने आज केंद्रीय मंत्री डी डी ऊईके से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन  हरदा श्री गोदा-रंगनाथ जी का कल्याणउत्सव धूमधाम से मना ! 15 जनवरी से 23 जनवरी मिडिल स्कूल ग्राउंड हरदा में होगा स्वदेशी मेला! मेले में  हरबोला ब्रदर्स और श्र... हंडिया: क्षेत्र के गणमान्य जनों से रूबरू हुए नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी कवरेती! शांति समिति की... Big news mp: रविवार को आयेगी लाड़ली बहना योजना की 20 वी किश्त खाते में, सीएम बहनों को देगे मकर संक्रा... हरदा जिले में अलग अलग दो घटनाएं: टिमरनी हरदा नेशनल हाईवे कि पुलिया के नीचे मिला नवजात का शव, उधर बीत...

माँ और पत्नी के नाम खुलाएं इन स्कीम में खाता, कुछ ही सालों में हो जाएंगी मालामाल, जानें डिटेल्स

Post Office Schemes : पोस्ट ऑफिस के पास काफी सारी सरकारी स्कीम्स हैं जिनकी मदद से हर वर्ग का शख्स लाभ उठा सकता है। इसके साथ में समय-समय पर नई-नई स्कीमों को पेश भी करता रहता है। जिसमें काफी सारी स्मॉल सेविंग स्कीम भी हैं। जो कि लोगों को निवेश पर तगड़ा रिटर्न देती हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से देश की महिलाओं के बारे में खास 5 स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Post Office Schemes

इन स्कीम में निवेश करने पर महिलाओं को काफी तगड़ा रिटर्न मिल रहा है। इसके साथ में इनकम टैक्स में छूट मिलती है। अगर आप इन स्कीम्स में अपनी पत्नी या फिर माता के लिए निवेश करते हैं तो अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकती हैं।

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम

महिलाओं के लिए पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम काफी लाभदायक साबित हो सकती है। इसके साथ में निवेश कर महिलाएं अपने आने वाले भविष्य को सेफ रख सकती हैं। इस स्कीम के तहत सरकार जमा रकम पर फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से ब्याज देती है। इसमें 1 साल में मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको आयकर विभाग की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है।

सुकन्या समृद्धि योजना

- Install Android App -

सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम में पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम है जो कि खासतौर पर बेटियों के लिए पेश किया गया है। इस स्कीम के तहत 10 साल तक बेटी के नाम पर खाता ओपन करा सकते हैं। इसमें खाते में आप 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का मैक्जिमम निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत जमा रकम फिलहाल सरकार 8 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रही है।

महिला सम्मान बचत योजना

इसके बाद बारी आती है महिला सम्मान बचत योजना की, इस योजना को खासतौर पर महिलाओं के लिए लॉन्च किया गया है। इस स्कीम के तहत महिलाएं 2 लाख रुपये तक के निवेश पर लगभर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज पेश कर सकती हैं। इस स्कीम का टेन्योर टोटल 2 साल का होता है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को भी महिलाओं के लिए निवेश का बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस स्कीम के तहत आप कुल 1000 रुपये से लेकर जितनी चाहें उतनी रकम को निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में पैसा निवेश कर 7.7 फीसदी की दर से लाभ मिलता है। इसमें निवेश करने का कुल टेन्योर 5 सालों का है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम भी देश की महिलाओं के लिए निवेश का सबसे शानदार ऑप्शन के तौर पर है। इस स्कीम के तहत आप मंथली एक तय रकम खाते में जमा कर सकते हैं। अगर आप 5 सालों के लिए इसमें निवेश करते हैं तो रिटर्न 7.5 फीसदी की ब्याज दर से मिलता है।