ब्रेकिंग
प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया मिशन सिंदूर अभी जारी है!,,, सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने मीडिया से चर्चा में कहा पाकिस्तान म... Reva shakti: रेवा शक्ति अभियान" की समीक्षा की कलेक्टर श्री जैन ने हरदा: पहली बार निशुल्क एंट्री फीस बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 51 हजार गुरुवार को धमाको से दहला लाहौर एअरपोर्ट लोग भागे सुरक्षित स्थानों पर! पाक की आवाम मे दहशत क्या फिर भ... आपरेशन सिन्दूर के बाद ईडन गार्डन्स स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news harda: राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं: कमिश्नर श्री ति...

मां के बॉयफ्रेंड ने नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़, पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी थी पत्नी, FIR दर्ज

बच्चियां बालिका गृह संस्था में पहुंची और वहां पर संचालिका से पूरे मामले को लेकर बातचीत की

मकड़ाई समाचार इंदौर। मध्यप्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने पति को छोड़ इंदौर में तीन नाबालिग बच्चियों के साथ आकर बॉयफ्रेंड के पास रहने लगी। वहीं बॉयफ्रेंड ने नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

- Install Android App -

इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने नाबालिग बच्ची की शिकायत पर आसिफ खान नामक युवक पर छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, पुलिस को एक संस्था के माध्यम से पत्र मिला था। जिसमें नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना को लेकर जांच करने के लिए निवेदन किया था। पत्र मिलने के बाद लसूड़िया पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से जांच की और बालिका गृह संस्थाओं में रह रही दोनों नाबालिग बच्चियों के बयान लिए।

नाबालिग बच्चियों ने बताया कि बेगुनाह की रहने वाली हैं और मां के साथ इंदौर में आकर रहने लगी थी। मां ने पिता को छोड़ दिया और तीनों बच्चों को लेकर इंदौर चली आई। इंदौर में आसिफ खान नामक युवक से दोस्ती हो गई और मां उसी के साथ रहने लगी। आसिफ अक्सर घर में आता जाता रहता था। एक दिन घर पर मां नहीं थी, तभी आसिफ ने मौका देखकर नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया।

दोनों बच्चियां काफी डर गई थी। बच्चों ने मां को कुछ नहीं बताया, वापस बच्चियां बालिका गृह संस्था में पहुंची और वहां पर संचालिका से पूरे मामले को लेकर बातचीत की। इसके बाद संचालिका ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने आसिफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।