मां के बॉयफ्रेंड ने नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़, पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी थी पत्नी, FIR दर्ज
बच्चियां बालिका गृह संस्था में पहुंची और वहां पर संचालिका से पूरे मामले को लेकर बातचीत की
मकड़ाई समाचार इंदौर। मध्यप्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने पति को छोड़ इंदौर में तीन नाबालिग बच्चियों के साथ आकर बॉयफ्रेंड के पास रहने लगी। वहीं बॉयफ्रेंड ने नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने नाबालिग बच्ची की शिकायत पर आसिफ खान नामक युवक पर छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, पुलिस को एक संस्था के माध्यम से पत्र मिला था। जिसमें नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना को लेकर जांच करने के लिए निवेदन किया था। पत्र मिलने के बाद लसूड़िया पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से जांच की और बालिका गृह संस्थाओं में रह रही दोनों नाबालिग बच्चियों के बयान लिए।
नाबालिग बच्चियों ने बताया कि बेगुनाह की रहने वाली हैं और मां के साथ इंदौर में आकर रहने लगी थी। मां ने पिता को छोड़ दिया और तीनों बच्चों को लेकर इंदौर चली आई। इंदौर में आसिफ खान नामक युवक से दोस्ती हो गई और मां उसी के साथ रहने लगी। आसिफ अक्सर घर में आता जाता रहता था। एक दिन घर पर मां नहीं थी, तभी आसिफ ने मौका देखकर नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया।
दोनों बच्चियां काफी डर गई थी। बच्चों ने मां को कुछ नहीं बताया, वापस बच्चियां बालिका गृह संस्था में पहुंची और वहां पर संचालिका से पूरे मामले को लेकर बातचीत की। इसके बाद संचालिका ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने आसिफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।