ब्रेकिंग
Today news harda: राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं: कमिश्नर श्री ति... सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को किया ढेर! जवानों ने 5000 फिट ऊंची पहाड़ी को नक्सलियो से कराया मुक्त हरदा: रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर, डीजे, बैण्ड, प्रेशर हॉर्न पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे! कलेक्टर श्... सिलेंडर ब्लास्ट में पांच मंजिला इमारत धराशायी!  हादसे में 2 की मौत 8 हुए घायल राहत कार्य जारी जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा कर... भारतीय सेना ने आपरेशन का नाम "सिंदूर" क्यों रखा! 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल

माइक्रोसॉफ्ट की सबसे बड़ी डील, 5.14 लाख करोड़ में खरीदेगी कैंडीक्रश बनाने वाली एक्टिविजन ब्लिजार्ड

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी इतिहास की सबसे बड़ी डील करने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वो वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी एक्टिविजन ब्लिजार्ड को 68.7 अरब डॉलर (करीब 5.14 लाख करोड़ रुपये) में खरीदेगी। यह माइक्रोसॉफ्ट की पिछले 46 साल की सबसे बड़ी डील है। माइक्रोसॉफ्ट इस डील के लिए प्रति शेयर 95 डॉलर का भुगतान करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट मेटावर्स की दुनिया में खुद को मजबूत बनाने के लिए इस तरह की डील करेगी।

महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के आरोप 

अमेरिकी गेमिंग जगत की दिग्गज कंपनी एक्टिविजन ब्लिाजार्ड को कैंडी क्रश के साथ ही कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम्स बनाने के लिए जाना जाता है। हालांकि इस कंपनी पर महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा और महिलाओं के खिलाफ असमनता के आरोपों का सामना करना पड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि एक्टिविज़न के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉबी कोटिक उस भूमिका में काम करना जारी रखेंगे

- Install Android App -

माइक्रोसॉफ्ट को बड़े फायदे की उम्मीद 

माना जा रहा है कि इस डील से माइक्रोसॉफ्ट को एक्टिविजन के करीब 40 करोड़ मासिक गेमिंग यूजर्स मिलेंगे। साथ ही दुनिया के सबसे बड़े गेमिंग प्लेटफॉर्म पर उसका कब्जा हो जाएगा। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट गेमिंग कारोबार बढ़ेगा। इसमे मोाबाइल, पीसी, कंसोल और क्लाउड बेस्ड गेम शामिल होंगे। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी एक्टिविजन के मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में भी इनोवेशन की उम्मीद है। इस डील के बाद माइक्रोसॉफ्ट को उम्मीद है कि कंपनी Xbox कंसोल के कारोबार का तेज विस्तार कर सकेगी। और प्रतिद्वंद्वी सोनी कॉर्प के PlayStation के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। Xbox के साथ एक्टिविज़न का एक लंबा इतिहास रहा है।

1979 में शुरू हुई कंपनी 

एक्टिवजिन को साल 1979 में स्थापित किया गया था। यह दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय गेम्स के लिए जाना जाता है। जिसमें कैंडी क्रश, गिटार हीरो, स्काईलैंडर्स, डेस्टिनी, क्रैश बैंडिकूट और टोनी हॉक स्केटबोर्डिंग जैसे गेम्स शामिल हैं. कॉल ऑफ़ ड्यूटी गेम का मोबाइल वर्जन दिसंबर 2020 में चीन में लॉन्च हुआ, जो काफी पॉप्युलर हुआ था।