ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

मायके से नहीं आ रही थी पत्नी, हताश होकर पति ने उठाया यह खौफनाक कदम…

दो महीने से पत्नी मायके में रह रही थी। पति दो बार लाने के लिए गया, लेकिन वह नहीं आई। इसके बाद युवक हताश होकर फंदे से लटक गया। परिजन उसको उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

- Install Android App -

पूरा मामला फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र का है। मोहल्ला आसफाबाद मठ मंदिर वाली गली निवासी इकबाल का निकाह करीब चार साल पहले हाथरस के सादाबाद निवासी युवती के साथ हुआ था। इकबाल के दो साल का बेटा है। इकबाल कारखाने में काम करता था। दो माह पूर्व पत्नी मायके गई थी। उसे बुलाने के लिए दो बार इकबाल ससुराल गया, लेकिन पत्नी से आने से मना कर दिया।

मंगलवार को इकबाल की मां भी बहू को बुलाने के लिए गई थी, लेकिन उसने आने से मना कर दिया। इससे आहत होकर युवक ने बुधवार दोपहर घर के कमरे में फंदे से लटक गया। युवक को फंदे पर लटका देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजन उसको उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। यहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर पर रसूलपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गए।