दो महीने से पत्नी मायके में रह रही थी। पति दो बार लाने के लिए गया, लेकिन वह नहीं आई। इसके बाद युवक हताश होकर फंदे से लटक गया। परिजन उसको उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पूरा मामला फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र का है। मोहल्ला आसफाबाद मठ मंदिर वाली गली निवासी इकबाल का निकाह करीब चार साल पहले हाथरस के सादाबाद निवासी युवती के साथ हुआ था। इकबाल के दो साल का बेटा है। इकबाल कारखाने में काम करता था। दो माह पूर्व पत्नी मायके गई थी। उसे बुलाने के लिए दो बार इकबाल ससुराल गया, लेकिन पत्नी से आने से मना कर दिया।
मंगलवार को इकबाल की मां भी बहू को बुलाने के लिए गई थी, लेकिन उसने आने से मना कर दिया। इससे आहत होकर युवक ने बुधवार दोपहर घर के कमरे में फंदे से लटक गया। युवक को फंदे पर लटका देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजन उसको उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। यहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर पर रसूलपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गए।