जंगल में ले जाकर आरोपित ने युवती से दुष्कर्म करने के बाद धमकी देकर भगा दिया
मुरादाबाद : मोबाइल पर मिस्ड काल के जरिए दूसरे धर्म की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने उसे मुरादाबाद बुला लिया। यहां थाना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जंगल में ले जाकर आरोपित ने युवती से दुष्कर्म करने के बाद धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने छजलैट के गांव बरमपुर निवासी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जनपद देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवती गजरौला में अपनी बड़ी बहन के साथ रहती है। शुक्रवार को पांचवीं कक्षा तक पढ़ी-लिखी यह युवती रोती- बिलखती सिविल लाइंस थाना पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब तीन माह पूर्व उसके पास एक अन्जान नंबर से मिस्ड काल आई। उसने फोन मिलाया तो युवक बोल रहा था। उसकी मोबाइल फोन के माध्यम से ही दोस्ती हो गई। युवक ने बातचीत में बताया कि उसका नाम नदीम है।
वह छजलैट के गांव बरमपुर में रहता है। शुक्रवार को नदीम ने उसे काल करके मिलने के बहाने से बुला लिया। फोन पर वह उससे शादी करने की बात करता था। युवती के मुताबिक मुरादाबाद पहुंचते ही आरोपित उसे मिल गया। आरोपित उसे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर खद्दर के पास जंगल में ले गया। वहां आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया।
पीड़िता के अनुसार उसने सैदपुर जंगल से ही काल करके पुलिस को सूचना दी। बाद में बड़ी बहन के साथ थाने पर पहुंची। एएसपी सागर जैन ने बताया की युवती की तहरीर के आधार पर आरोपित नदीम के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद उसके कोर्ट में बयान होंगे। आरोपित की तलाश की जा रही है। लेकिन, अभी तक पकड़ में नहीं आया है।