हितग्राहियों को हितलाभ राशि का भी होगा वितरण
मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 मई को शाम 6 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में मिशन नगरोदय का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान 21 हजार करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से भूमि-पूजन, लोकार्पण, गृह-प्रवेश और हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि वितरण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।
जिला स्तर पर प्रत्येक नगरीय निकाय में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों और विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण cmevents.mp.gov.in एवं क्षेत्रीय न्यूज चैनल तथा सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से भी किया जायेगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरदा ज्ञानेंद्र यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में स्थित दीनदयाल पार्क में एलईडी टीवी के माध्यम से किया जाएगा।