मुरैना। मुरैना में आयोजित भाजपा की रैली के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काला झंडे दिखाए। उधर इसके पहले सीएम के मुरैना में आने से पहले काले झंडे दिखाने के डर से पुलिस ने बड़े कांग्रेस नेताओं पर शिकंजा कस दिया था। पुलिस को पता चला कि पूर्व नपा अध्यक्ष प्रबल प्रताप मावई काले झंडे दिखा सकते हैं। इस पर पुलिस ने सुबह 10 बजे ही मावई को उनके घर से उठा लिया। मावई ने बताया कि सुबह जब 4 गाड़ियों में सवार पुलिस बल उनके घर आया तो उन्होंने पुलिस से पूछा कि उनका अपराध क्या है। इस पर पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें कोतवाली चलना होगा।
दूसरे नेता भी निगरानी में
पुलिस ने सिंधिया और सीएम के विरोध की आशंका के चलते कांग्रेस शहर और कांग्रेस के दूसरे नेताओं के घर पर भी निगरानी की। लेकिन कांग्रेस नेता रैली के अंदर पहुंच गए और काले झंडे दिखा दिए। इसके पहले काले झंडे दिखाने के लिए मेला मैदान पर खड़े प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी दिनेश गुर्जर को 50 कांग्रेसियों सहित गिरफ्तार किया। न्यू हाउसिंग बोर्ड गेट पर खड़े सुमावली विधानसभा के कांग्रेस नेता राम लखन दंडोतिया, अशोक सिकरवार सहित करीब 25 कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था।