ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

मौसम अलर्ट – मप्र में बारिश का दौर जारी रहने वाला है…इन जिलों में हो सकती है बारिश

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मप्र.|  प्रदेश में अभी एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है,हालांकि ट्रफ लाइन और चक्रवात का असर नहीं है, ऐसे में 8 मई तक प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहने वाला है ।इस दौरान 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। वही 15-20 मई तक प्रदेश में हीट वेव और तेज गर्मी पड़ने की संभावना कम ही है। 6 मई को बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनने जा रहा है जो समुद्री तूफान मोचा में परिवर्तित होने की संभावना है, इससे 7 मई तक बादल-वर्षा के आसार रहेंगे इसके बाद आसमान साफ होने लगेगा। मौसम विभाग की मानें तो 8 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश जारी रहने का अनुमान है और बादल भी छाए रहेंगे, वही 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

भोपाल में 6 मई तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार है।

7 और 8 मई तो मौसम साफ रहेगा। हल्के बादल छाएंगे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।

इंदौर में आज दिन में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है।

- Install Android App -

जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में 7 मई तक बादल -वर्षा  देखने को मिलेगा। 

15 मई तक प्रदेश में तेज गर्मी पड़ने के आसार नहीं है, मौसम विभाग की मानें तो 8 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश जारी रहने का अनुमान है और बादल भी छाए रहेंगे, वही 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। भोपाल में 6 मई तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार है। 7 और 8 मई तो मौसम साफ रहेगा। हल्के बादल छाएंगे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।

.इन जिलों में हो सकती है बारिश

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के साथ खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास और आगर में बारिश हो सकती है।  वही जबलपुर, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के साथ पन्ना, रीवा, सतना, अनूपपुर, छतरपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास और आगर जिले में 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।